कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के दशरंगपुर क्षेत्र में ग्रामीणों ने अवैध कब्जे के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन किया और रायपुर–जबलपुर नेशनल हाईवे 30 को जाम कर दिया। इस कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
प्रदर्शन के दौरान कुछ ग्रामीणों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्महत्या की कोशिश की, जबकि कब्जाधारी गब्बर वैष्णव समेत तीन लोगों ने भी यही प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास कर रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि दशरंगपुर चौकी क्षेत्र के उनके गांव का अतिक्रमण हटाया जाए। नेशनल हाईवे से लगे सरकारी जमीन पर गब्बर वैष्णव द्वारा अवैध कब्जा किया गया है। कार्रवाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर लंबी वाहनों की कतारें बन गईं। प्रशासन मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा है।