40 ग्रामीणों को नौकरी और इलाज के नाम पर ठगा, बागबाहरा पुलिस ने दर्ज किया मामला

महासमुंद: बागबाहरा के पिथौरा ब्लाक के 40 ग्रामीणों को नौकरी दिलाने और इलाज करने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने बागबाहरा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आरोपी, कामदेव निषाद, खुद को आयुर्वेदिक डॉक्टर बताकर पिछले 6 महीने से इन गांवों में घूम रहा था। उसने ग्रामीणों को राजधानी के किसी मार्ट में नौकरी दिलाने के लिए आईडी बनाने का झांसा देकर उनसे पैसे लिए। ग्रामीणों से 1000 रुपये से लेकर 25000 रुपये तक की ठगी की गई है।

ठगी का शिकार हुए लोगों ने जब आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया। जिसके बाद पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

बागबाहरा के एसडीओपी डॉ. यूलैन्डन यार्क ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यदि ठगी ऑनलाइन माध्यम से की गई है तो साइबर सेल की मदद ली जाएगी। उन्होंने गांवों में जागरूकता अभियान चलाने की भी बात कही है।

यह घटना ग्रामीण इलाकों में ठगी के बढ़ते मामलों की ओर इशारा करती है। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अज्ञात लोगों से किसी भी तरह का लेनदेन न करें और किसी भी योजना में शामिल होने से पहले उसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।

You May Also Like

More From Author