महिला थाने में लव मैरिज को लेकर मारपीट, लड़की के पिता का आरोप- बेटी को गुमराह किया गया

भिलाई: भिलाई के महिला थाने में सोमवार रात को एक लव मैरिज मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

मामला इस प्रकार है कि बीएसपी के अधिकारी स्वतंत्र ताम्रकार की बेटी शैवी ताम्रकार ने 6 नवंबर को रायपुर निवासी आशुतोष देश पाण्डेय से प्रेम विवाह किया था। शैवी भिलाई के एक स्कूल में पढ़ाती थी और आशुतोष उसी स्कूल में ड्राइवर का काम करता था। यह रिश्ता शैवी के घरवालों को मंजूर नहीं था, इसलिए दोनों ने भागकर शादी कर ली।

शादी के बाद दोनों नेवई थाने गए और पुलिस को अपनी शादी के बारे में बताया। दोनों बालिग होने के कारण पुलिस ने उनका बयान लेकर छोड़ दिया। इसके बाद एसडीएम दुर्ग के सामने भी दोनों के बयान दर्ज हुए।

महिला थाने में मारपीट का आरोप

चूंकि शैवी के पिता ने थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, इसलिए दोनों को महिला थाने बयान के लिए बुलाया गया। शैवी अपने पति और ससुर के साथ रायपुर से दो महिला अधिवक्ताओं के साथ बयान देने पहुंची। इसी दौरान उसके माता-पिता और मामा भी वहां पहुंच गए।

शैवी का आरोप है कि उसके माता-पिता और मामा ने उस पर और उसके पति पर हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि उसके मामा ने उसका गला दबाया और उसके पिता ने उसके ससुर के सिर पर हमला किया।

महिला अधिवक्ताओं पर भी हुआ हमला

शैवी के साथ आई महिला अधिवक्ताओं ने भी आरोप लगाया कि शैवी के परिजनों ने उनके साथ भी बदसलूकी की और उन्हें धक्का-मुक्की की।

पुलिस जांच में जुटी

महिला थाने के प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि शैवी के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को लड़का, स्कूल की प्रिंसिपल और उसके घरवालों ने गुमराह किया है।

दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप

इस मामले में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। शैवी का कहना है कि उसके परिवार वाले उसे मारना चाहते हैं, जबकि उसके पिता का कहना है कि उनकी बेटी को गुमराह किया गया है।

You May Also Like

More From Author