प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वतखोरी: तेंदुआ और ऐरमशाही के 3 कर्मचारी निलंबित, एफआईआर दर्ज

रायपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को घर देने की प्रक्रिया में रिश्वत मांगने के मामले में नवागढ़ जनपद पंचायत के दो रोजगार सहायक और एक आवास मित्र को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 173 के तहत एफआईआर भी दर्ज की गई है।

मामला ग्राम पंचायत तेंदुआ और ऐरमशाही का है। यहां रोजगार सहायक नारायण साहू और आवास मित्र नीरा साहू पर प्रधानमंत्री आवास की किस्त जारी करने के बदले पैसे मांगने का आरोप लगा। इनकी फोन पर बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया।

जांच के लिए बेमेतरा कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर प्रभारी तहसीलदार सुमीत देवांगन गांव पहुंचे। पूछताछ में नीरा साहू ने अपनी आवाज वायरल ऑडियो में होने की पुष्टि की, वहीं हितग्राही के देवर ने भी पैसों की मांग किए जाने की बात स्वीकार की।

नारायण साहू ने आरोपों से इंकार किया, लेकिन हितग्राहियों ने आरोप लगाया कि उनसे डराकर 10-10 हजार रुपए की मांग की गई। इस आधार पर प्रभारी सीईओ की शिकायत पर मारो चौकी में एफआईआर दर्ज की गई।

इससे पहले आवास मित्र नीरा साहू, रोजगार सहायक नारायण साहू और ईश्वरी साहू को तत्काल निलंबित कर दिया गया।

You May Also Like

More From Author