रायपुर में वायरल फीवर का प्रकोप, मरीजों की संख्या में 40% तक इजाफा

रायपुर। राजधानी रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों वायरल फीवर (Viral Fever) तेजी से फैल रहा है। मौसम में बदलाव और बारिश के बाद बढ़ी नमी के चलते संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। सरकारी और निजी अस्पतालों में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार जैसी समस्याओं के साथ पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सामान्य दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है।

अस्पतालों में बढ़ी भीड़

डॉ. अंबेडकर अस्पताल, जिला अस्पताल, हमर अस्पताल और हमर क्लीनिक में वायरल फीवर के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। डॉ. अंबेडकर अस्पताल में जहां सामान्य दिनों में करीब 300 मरीज आते थे, वहीं पिछले एक सप्ताह में यह संख्या 400 से 500 तक पहुंच गई है। इसी तरह, जिला अस्पताल में औसतन 100 से 150 मरीज आते थे, लेकिन अब यहां 200 से अधिक मरीज रोजाना वायरल से संबंधित शिकायतों के साथ इलाज कराने पहुंच रहे हैं।

डॉक्टरों की चेतावनी

चिकित्सकों का कहना है कि वायरल फीवर को हल्के में लेना खतरनाक साबित हो सकता है। शुरुआती लक्षण नजर आते ही डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है। लापरवाही करने पर डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।

बचाव के उपाय

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल साफ पानी को उबालकर पीना चाहिए। नियमित रूप से हाथ धोएं, भीगने से बचें और संतुलित आहार लें। बासी या खुले में रखा भोजन न खाएं और भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क का उपयोग करें।

कब दिखाएं डॉक्टर को?

यदि लगातार तेज बुखार, शरीर या आंखों में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, त्वचा पर लाल दाने, उल्टी या दस्त जैसी समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।

You May Also Like

More From Author