Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Viral Video : सड़क पर फन फैलाकर बैठा नाग, वीडियो वायरल

Viral Video

Viral Video

छतरपुर जिले के खजुराहो से गंज मार्ग पर बागेश्वर धाम को जाने वाले तिराहे के पास एक नाग बीच सडक पर फन फैलाकर बैठ गयामुख्य मार्ग पर फुफकारते हुए नाग को देख राहगीर ठिठक गए, और सडक के दोनों ओर खडे लोग नाग को देखते रहे।

बताया जा रहा है कि किसी वाहन की चपेट में आकर नाग चोटिल हो गया था, और गुस्से में आकर फन फैलाकर बीच सडक में ही बैठ गया। काफी देर तक काला नाग बीच सडक पर बैठा रहा, और आवागमन अवरुद्ध रहा। इसके बाद नाग खुद मुख्य सडक से दूसरी ओर चला गया।

https://khabarmitan.com/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Video-2024-02-23-at-3.45.40-PM.mp4

घटना का वीडियो राहगीरों के द्वारा बना लिया गया जो अब जमकर वायरल हो रहा है

Exit mobile version