Viral Video / बेमेतरा : जिले से टीचर मैडम के कारनामे का वीडियो सामने आया है। जो प्रतिदिन पढ़ाने की जगह रील बनाने में व्यस्त रहती है। जब स्कूली बच्चे इसका विरोध करते है तो टीसी काटने की धमकी देती है। बता दें कि बच्चों का वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। जांच कार्रवाई होने की बात कही जा रही है।
रील बनाने वाली मैडम से बच्चे परेशान : पढ़ाने की जगह बच्चो से बनवाती है रील…

Viral Video