Datia Viral Video : मध्य प्रदेश के दतिया जिले में नायब तहसीलदार मुन्नालाल गौड़ की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नायब तहसीलदार एक पत्रकार का मोबाइल छीनते और ग्रामीणों से अभद्रता करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह घटना गोरघाट थाना क्षेत्र के पास हुई। बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार बिना नोटिस दिए अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकार घटना का वीडियो बना रहा था, तभी नाराज नायब तहसीलदार ने उसका मोबाइल छीन लिया और अभद्रता करने लगे। नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों से भी अभद्र व्यवहार किया।
वायरल वीडियो में पत्रकार नायब तहसीलदार से अपना मोबाइल वापस मांगता हुआ दिखाई दे रहा है। नायब तहसीलदार मोबाइल वापस देने से मना करते हैं और पत्रकार को धमकाते हैं।
इस घटना की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। लोग नायब तहसीलदार की दबंगई पर सवाल उठा रहे हैं। उच्च अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है और नायब तहसीलदार से स्पष्टीकरण मांगा गया है।