आंगनबाड़ी के बच्चों ने दिखाई शिक्षा और आत्मविश्वास की नई मिसाल

कोंडागांव: ग्रामीण अंचलों में शिक्षा के स्तर को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन अब हालात तेजी से बदलते दिख रहे हैं। केशकाल विकासखंड के ग्राम गारावंडी के एक आंगनबाड़ी केंद्र का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में नन्हें बच्चे अपनी छोटी ज़ुबान में बड़े-बड़ों को मात देने वाला आत्मविश्वास दिखा रहे हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जब बच्चों से सवाल पूछती हैं —

  • “हमारे सरपंच कौन हैं?”
  • “विधायक कौन हैं?”
  • “मुख्यमंत्री कौन हैं?”
  • “राष्ट्रपति कौन हैं?”

तो बच्चे बिना झिझक के फटाफट जवाब देते हैं। इसके अलावा कई बच्चे राष्ट्रीय प्रतीक, तिरंगा और बाल अधिकारों से जुड़ी बातें भी सही-सही बताते हैं।

सोशल मीडिया यूज़र्स बच्चों की समझदारी और आत्मविश्वास की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने इसे “नई पीढ़ी की नई सोच” बताते हुए आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं की मेहनत को भी सराहा है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने की पद्धति अपनाई जाती है ताकि वे न केवल याद करें बल्कि समझ भी सकें। गाँव के सरपंच और स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की पहल ग्रामीण बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने कहा कि यह वीडियो साबित करता है कि यदि बच्चों को सही दिशा और प्रेरणा मिले, तो ग्रामीण इलाकों के बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं। गारावंडी जैसी छोटी पहल पूरे जिले के लिए प्रेरणा बन गई है।

You May Also Like

More From Author