Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

भड़काऊ भाषण पर बवाल, भाजपा नेत्री और कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो विवाद का केंद्र बन गए हैं। भाजपा नेत्री हेम कुंवर नायक और कांग्रेस विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े दोनों पर अलग-अलग मामलों में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाजपा नेत्री पर जातिगत टिप्पणी का आरोप

भाजपा नेत्री हेम कुंवर नायक का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन पर जातिगत गाली-गलौच और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया गया है। जनपद पंचायत के कर्मचारी नारद कुर्रे ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कुर्रे का आरोप है कि नेत्री ने उन्हें जातिगत आधार पर अपमानित किया।

वहीं, हेम कुंवर नायक ने इस मामले को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बिना जांच के एकतरफा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि वह राशन कार्ड से संबंधित कार्य के लिए जनपद पंचायत पहुंची थीं, जहां डाटा एंट्री ऑपरेटर नारद कुर्रे ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और जानबूझकर वीडियो बनाकर उन्हें फंसाने की कोशिश की।

कांग्रेस विधायक पर भड़काऊ भाषण का मामला

इसी बीच कांग्रेस विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े और नगर पालिका अध्यक्ष सोनी बंजारे के पति अजय बंजारे पर भी भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया गया है। भाजपा पदाधिकारियों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। विधायक जांगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कलेक्ट्रेट ऑफिस में तोड़फोड़ और बलौदाबाजार की घटना का जिक्र करते हुए विवादित बयान दिया था।

https://khabarmitan.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Video-2024-12-22-at-10.10.13-AM.mp4
Exit mobile version