Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

मतदाता जागरूकता अभियान: कहीं फाग गीत गाकर, तो कहीं छत्तीसगढ़ी में दिलाया शपथ

Mungeli

Mungeli

Mungeli : लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए टी-शर्ट, टोपी और स्टीकर का विमोचन किया। इसके बाद कलेक्टर ने मतदाताओं को जागरूक करने चारपहिया वाहन में स्वयं जागरूकता स्टीकर भी चिपकाया।

इसके अलावा कलेक्टर ने कहीं फाग गीत गाकर तो कहीं छत्तीसगढ़ी में शपथ दिलाकर मतदाताओं को जागरूक किया। कलेक्टर की अगुवाई में अधिकारी-कर्मचारियों की मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली जिला कलेक्टोरेट से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय होते हुए वापस जनदर्शन कक्ष के पास पहुंची।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। इसके लिए विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कई चुनौतियां हैं, फिर भी मजबूत इरादे के साथ कार्य किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता के लिए वृहद और विशेष तैयारियों के साथ लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक किया जाएगा।

कलेक्टर ने जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने अधिकारी-कर्मचारियों को क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से प्रोत्साहित किया। साथ ही स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए उन्हें शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें। घर-घर जाकर मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में 7 मई मतदान दिवस को मतदान के लिए प्रेरित करें।

वहीं जिले में पशुधन विकास विभाग की ओर से ‘‘हमारा गौरव, हमारी शान, शतप्रतिशत करें मतदान’’ की थीम पर जिला पशु चिकित्सा कार्यालय में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान फाग गीत के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। फाग के लय में मतदाताओं के संवैधानिक अधिकार के बारे में बताया गया और 7 मई को लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान करने की अपील की गई।

https://khabarmitan.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Video-2024-03-30-at-6.12.04-PM-1.mp4
Exit mobile version