Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

मतदान के दौरान बड़ा खुलासा, मृतक के नाम पर डाला गया वोट

Gaurela-Pendra-Marwahi

Gaurela-Pendra-Marwahi

Gaurela-Pendra-Marwahi : छत्तीसगढ़ के 10 नगरीय निकायों में सुबह 8 बजे से मतदान जारी है, लेकिन इस बीच गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मृत व्यक्ति के नाम पर वोट डालने की घटना ने चुनावी प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मृतक के नाम पर हुआ मतदान
जानकारी के अनुसार, गौरेला के मिश्री देवी माध्यमिक स्कूल के वार्ड नंबर 02 में मतदान के दौरान आकाश साठे (उम्र 23 वर्ष) नाम के मृत व्यक्ति के नाम पर वोट डाल दिया गया। यह मामला सामने आने के बाद कांग्रेस पार्टी ने इस पर आपत्ति जताते हुए पीठासीन अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई है।

कांग्रेस प्रत्याशी ने जताई आपत्ति
कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी नीरज साहू ने इसे गंभीर मामला बताते हुए रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत की है। उनका कहना है कि यह मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी को दर्शाता है। अधिकारियों ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन यह सवाल अब भी बना हुआ है कि ऐसी गलती कैसे हुई।

Exit mobile version