रायपुर : वक्फ बोर्ड ने प्रदेशभर में 500 करोड़ रुपये की वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जों को लेकर बड़ा कदम उठाया है। फर्जी रजिस्ट्री और कब्जों की शिकायतों के बाद बोर्ड ने राज्यभर में 562 लोगों को नोटिस जारी किया है। इनमें से 125 लोगों ने जवाब देने के लिए समय मांगा है, जबकि 437 लोगों को शुक्रवार को अंतिम नोटिस थमाया गया।
वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने दी चेतावनी
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने स्पष्ट किया कि वक्फ की संपत्तियों पर अवैध कब्जा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “जो भी वक्फ की संपत्ति पर काबिज हैं, उन्हें तय किराया देना होगा, अन्यथा उन्हें बेदखल कर दिया जाएगा।”
रायपुर के 40 लोग भी नोटिस की जद में
जिन 437 लोगों को अंतिम नोटिस जारी किया गया है, उनमें रायपुर के भी 40 लोग शामिल हैं। इनमें मालवीय रोड स्थित लक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक्स, एवन बेकरी, सुप्रीम फूटवियर, पगारिया ज्वेलर्स जैसे प्रतिष्ठान शामिल हैं।
किराया तय होगा कलेक्टर गाइडलाइन से
वक्फ बोर्ड ने कहा है कि किराया जिला कलेक्टर की गाइडलाइन के अनुसार तय किया जाएगा। जो लोग किराया देने के लिए तैयार होंगे, उनसे वैध अनुबंध किया जाएगा। लेकिन जो मना करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें बेदखल कर दिया जाएगा।
रायपुर के तीन लोगों से हुआ किरायानामा
अब तक प्रदेशभर में 17 लोगों ने वक्फ बोर्ड से किरायानामा किया है। इनमें रायपुर के हलवाई लाइन के निवासी मोहम्मद अफजल, सकीना बानो और अब्दुल रहीम शामिल हैं। उनके दो मकानों का किराया 3,500 रुपये और एक दुकान का किराया 22,000 रुपये तय किया गया है।