Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

जूना मस्जिद में 20 साल पुराने रिकॉर्ड की जांच, वफ्फ बोर्ड ने घोटाले की जताई आशंका

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य वफ्फ बोर्ड ने न्यायधानी बिलासपुर की मस्जिदों की जांच शुरू कर दी है। शहर की जूना मस्जिद में 20 साल पुराने वित्तीय रिकॉर्ड और हिसाब-किताब की जानकारी मांगी गई है। जांच टीम और एसडीएम पीयूष तिवारी ने मस्जिद में पहुंचकर बिल वाउचर, कैश बुक और अन्य दस्तावेज पेश करने को कहा है। ऐसा न करने पर मस्जिद संचालक को दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

राज्य वफ्फ बोर्ड ने सभी मस्जिदों को पंजीयन कराने के लिए पत्र भी जारी किया है। केंद्र सरकार की पार्लियामेंट्री कमेटी का हवाला देते हुए, जूना मस्जिद पर बड़े घोटाले की आशंका व्यक्त की गई है। जांच के दौरान एसडीएम तिवारी ने मस्जिद के मोतवल्ली मोहम्मद इजराइल को नोटिस जारी किया है।

Exit mobile version