वाटर ATM बना मयखाना… लोगों की प्यास बुझाने में नाकाम

राजनांदगांव: भीषण गर्मी के बीच, राजनांदगांव में नगर निगम द्वारा लगाए गए वाटर एटीएम लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं थे। मगर, रखरखाव के अभाव और लापरवाही के चलते ये अब कबाड़खाने या मयखाने में तब्दील हो गए हैं।

6 वाटर एटीएम, 5 बंद, 1 शराबियों का अड्डा

शहर में 6 वाटर एटीएम लगाए गए थे, जिनमें से 5 बंद पड़े हैं। इनमें से रानी सागर और गंज चौक हाट बाजार स्थित वाटर एटीएम तो शराबियों का अड्डा बन गए हैं। शराबी इनके अंदर घुसकर शराब पीते हैं और गंदगी फैलाते हैं।

1 साल से बंद, फिर भी ठेकेदार को ही जिम्मेदारी

स्थानीय लोगों का कहना है कि ये वाटर एटीएम पिछले 1 साल से बंद हैं। नगर निगम के मुख्य कार्यपालन अभियंता, यूके रामटेक, का कहना है कि बंद पड़े वाटर एटीएम को चालू करने के लिए ठेकेदार को निर्देश दिए गए हैं। हाट बाजार वाले एटीएम को तोड़ दिया गया था, जिसे ठीक किया जाएगा।

लाखों का खर्च, फिर भी बेकार

लाखों रुपए खर्च कर लगाए गए ये वाटर एटीएम आज बेकार पड़े हुए हैं। कलेक्ट्रेट और नगर निगम परिसर के एटीएम ही चालू हैं। बाकी बंद एटीएम की वजह से लोगों को 15-20 रुपए खर्च कर बोतलबंद पानी खरीदना पड़ रहा है।

You May Also Like

More From Author