Water Crisis, जांजगीर-चांपा। जिले के अकलतरा जनपद पंचायत के बनाहील गांव में पानी की गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर दिया। महिलाओं और पुरुषों की बड़ी संख्या में भागीदारी वाले इस प्रदर्शन का उद्देश्य गांव में पानी की तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित करना था। 11 घंटे तक चले इस आंदोलन के बाद एसडीएम विक्रांत अंचल के लिखित आश्वासन पर चक्काजाम समाप्त हुआ।
पानी की समस्या का कारण ( Water Crisis )
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास स्थित केएसके पावर प्लांट के कारण बोरवेल और हैंडपंप पूरी तरह से सूख चुके हैं। जल जीवन मिशन के तहत चल रही योजनाएं भी गांव में विफल साबित हो रही हैं। महिलाओं ने बताया कि लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई थी, लेकिन इसके समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
एसडीएम का चार बिंदुओं पर आश्वासन
ग्रामीणों को शांत कराने के लिए एसडीएम विक्रांत अंचल ने लिखित आश्वासन दिया, जिसमें चार प्रमुख प्रावधान शामिल थे:
- तत्काल पानी की आपूर्ति: टैंकरों के माध्यम से तुरंत पानी की आपूर्ति शुरू की गई।
- बोर खनन का कार्य: गांव में रात से ही बोर खनन का कार्य शुरू करने का आश्वासन।
- पाइपलाइन विस्तार: केएसके पावर प्लांट द्वारा पाइपलाइन का विस्तार कर गांव के दो ओवरहेड टैंकों को भरने की व्यवस्था।
- तालाबों में पानी भरने की व्यवस्था: गांव के तालाबों में भी पानी भरने की योजना।