Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

कल से घरों में नहीं आएगा पानी, राजधानी में 2 दिनों के लिए वाॅटर सप्लाई बंद

रायपुर। राजधानी में लोगों को 2 दिन पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। मेन पाइपलाइन में कुछ खराबी होने के कारण 17 और 18 जनवरी को पानी सप्लाई नहीं हो पाएगी। दरअसल तेलीबांधा चौक के क्रॉसिंग टनल के अंदर की पाइपलाइन में लीकेज की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिसके चलते 1 लाख से अधिक घरों में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी। अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत के इस काम में लगभग 12 घंटे का समय लग सकता है.17 जनवरी को पाइपलाइन में हो रही लीकेज की मरम्मत का काम चलेगा। जिस वजह से17 जनवरी को दिनभर और 18 जनवरी को सुबह पानी सप्लाई नहीं होगी। हालांकि निगम प्रशासन का दावा है कि जरूरत पड़ने पर पर्याप्त मात्रा में टैंकरों की व्यवस्था की गई है। इसके जरिए पेयजल की आपूर्ति की जाएगी।

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी

दरअसल मोवा-सड्डू की ओर जाने वाली 700 एमएम व्यास की राइजिंग मेन पाइप लाइन में लीकेज आ गई है। अब नगर निगम के जल विभाग की टीम इस लीकेज की मरम्मत करेगी। इसकी वजह से अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, कचना, आमासिवनी और जोरा की पानी टंकी में पानी नहीं आएगा। जिससे इन इलाकोंमें रहने वाले लगभग एक लाख लोग प्रभावित होंगे। बाकी हिस्सों में पानी पहले की तरह ही दिया जाएगा।

इन टंकियों की होगी सफाई


नगर निगम की जल कार्य विभाग ने सोमवार को नई भनपुरी स्थित पानी टंकी की दीवारों की कैमिकली डिसइंफेक्शन, सील्ट सफाई कराया गया। वहीं मंगलवार 16 जनवरी को पुरानी भनपुरी और बुधवार 17 जनवरी को खमतराई पानी टंकी की सफाई प्रस्तावित है। दरअसल शहर के सभी पानी टंकियों की दीवारों को कैमिकली डिसइंफेक्शन कर कैमिकली स्प्रे से वाल्व को साफ करने के साथ सील्ट की सफाई का काम 15 फरवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Exit mobile version