कल राजधानी में नहीं मिलेगा पानी: इन इलाकों में सप्लाई रहेगी बाधित

भोपालवासियों के लिए एक जरूरी खबर है। कल 13 मई को शहर के 80 इलाकों में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। दरअसल, बिजली लाइन में मेंटेनेंस के लिए शटडाउन लिया जाना है, जिसके कारण यह दिक्कत होगी।

कुछ प्रमुख इलाकों में: शिवाजी नगर, तुलसी नगर, अरेरा कॉलोनी, जनता टावर, हमीदिया रोड, पटेल नगर, संगम टॉकीज, बरखेड़ी कलां, डीआरपी लाइन, नया सबरी नगर, नया बसेरा, एजी कालोनी, राजीव नगर बस्ती, पंपापुर, बैंक कालोनी, नुपुरकुंज, पारस सिटी, ई-7 अरेरा कॉलोनी, एमआईजी, एलआईजी, वार्ड 49 मल्टी, अंसल प्रधान, दाना पानी, फार्च्यून शालीमार, आरिफ नगर, 6 गलियां, छोटी मस्जिद के पास वाली गलियां, निशातपुरा, न्यू आरिफ नगर, बाग नुजहत अफजा, रेशम केंद्र, राम मंदिर, छावनी, गुरुबख्श की तलैया

अन्य प्रभावित क्षेत्र: बाल विहार, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंक, खजूर वाली गली, शांति नगर, इब्राहिमगंज, कबाड़खाना, छोला विश्राम घाट, सपना लाज, पंजूमल धर्मशाला, चौकसे नगर, रम्भा नगर, अली अजीज की मस्जिद, काजी कैम्प रोड, इब्राहिमपुरा, मारवाड़ी रोड, कोतवाली रोड, इलेक्ट्रानिक मार्केट, मंगलवारा, इतवारा, आजाद मार्केट, इस्लामपुरा, कंजरपुरा, तलैया थाना, बुधवारा, वहीदिया स्कूल, पठार वाली गली, नूरमहल रोड, बलाहीपुरा, बढ़ाईपुरा, अमरबस्ती, पायगा, शास्त्री नगर, 228 क्वाटर न्यू व ओल्ड सुनहरी बाग, 12 दफ्तर झुग्गी क्षेत्र, न्यू एमएलए क्वाटर्स, चौकी इमामबाड़ा, हवामहल रोड आदि

You May Also Like

More From Author