अगले तीन दिनों तक मौसम रहेगा खराब, जानें किन जिलों में जारी किया गया येलो अलर्ट

Weather Forecast : छत्तीसगढ़ में मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में अगले तीन दिनों तक गरज के साथ बौछारें पड़ने और वज्रपात की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने इस दौरान येलो अलर्ट जारी किया है।

कहां-कहां पड़ेगी बारिश?

Weather Forecast : मौसम विभाग के अनुसार, 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना है। इनमें सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर शामिल हैं।

9 अक्टूबर को गरैला पैंड्रा मरवाही, सारंगगढ़ बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, राजनांदगांव, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जैसे जिले भी बारिश की चपेट में आ सकते हैं।

10 अक्टूबर को महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, राजनांदगांव, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गरैला पैंड्रा मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगगढ़ बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी जिलों में भी बारिश होने की संभावना है।

क्यों हो रही है बारिश?

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान आसमान में छिटपुट बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है। जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।

Read More : https://khabarmitan.com/new-flight-routes-from-raipur-announced/

You May Also Like

More From Author