छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज,कही गिरे ओले तो कही पड़ी बौछारें

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. रायपुर में सुबह से हल्की बारिश हो रही है. साथ ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. रविवार को कई जगह अंधड़ के बीच ओले बरसे, तो कहीं कहीं बारिश हुई. सोमवार को भी कुछ स्थानों पर ओले बरसने या हल्की वर्षा की संभावना बताई गई है. पलारी, बलौदाबाजार, भाटापारा, कवर्धा, जशपुर आसपास के क्षेत्रों में ओले बरसे हैं.

वहीं गौरेला, पेंड्रा, मरवाही क्षेत्र में तेज हवा के साथ बारिश हुई है. रायपुर और आसपास के इलाकों में 50 फीसदी बादल आज भी छाए हुए हैंयहां रविवार को दिनभर धूप छांव का दौर चला लेकिन शाम ढलते ही तेज हवाएं चलीं. वहीं तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई. मौसम केंद्र ने अधिकतम तापमान रायपुर में 32.2, माना में 31.7, बिलासपुर में 29.6, पेण्ड्रारोड में 23.4, अंबिकापुर में 25, जगदलपुर में 33, दुर्ग में 29.4 और राजनांदगांव में 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया. पिछली रात रायपुर का न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस था.

You May Also Like

More From Author