CG Weather Update: raipur: पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद आसमान के साफ होने से एक बार फिर ठंड की वापसी के आसार हैं। अभी हवा की दिशा पूर्वी है, जिसकी वजह से तापमान में अधिक गिरावट नहीं होगी और ठंड का असर बहुत अधिक होने के आसार नहीं हैं। बादल साफ होने की वजह से रविवार की सूबह काफी देर तक धूंध का असर रहा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव राज्य में न्यूनतम तापमान दो डिग्री तक चढ़ गया. था, वहीं रायपुर का पारा भी 14 डिग्री के करीब पहुंच गया था।
आसमान खुलने से तापमान में गिरावट;
विक्षोभ का असर रविवार को समाप्त हों गया, जिसकी वजह से आसमान खुलने से तापमान में अब गिरावट के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक हवा की दिशा अभी भी पूर्वी है, जिसकी वजह से तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं होगी। रविवार की सूबह शहर में काफी देर तक कोहरे जैसी स्थिति बनी रही, जिसके छंटने के बाद ठंड महसूस हुई। रायपुर का अधिकृतम तापमान 27.6 डिग्री तक पहंचा, जो सामान्य स्थिति में रहा। अगले चौबीस घंटे में इसमें एकाध डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है।
राज्य में सामान्य ठंड:
इस बार दिसंबर में राज्य का तापमान पांच डिग्री से नीचे तक चला गया था, वहीं रायपुर का पारा 12 डिग्री तक पहुंचा। दिसंबर माह में राजधानी समेत मध्य इलाके में दो बार शीत दिवस की स्थिति बनी, वहीं ठंड के इस दौर में आउटर में शीतलहर के आसार बने थे। अभी राज्य का अधिकतम औसत तापमान 26 से 28 डिग्री तथा न्यूतनतम पारा 9 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है। राज्य में ठंड का प्रभाव अभी सामान्य स्थिति में है। राज्य में सबसे कम तापमान नारायणपुर का 7.8 डिग्री तथा अधिकरतम तापमान बीजापुर का 29.5 डिग्री रिकार्ड किया गया है।