Delhi Red Alert: दिल्ली में कोहरे का रेड अलर्ट, 110 फ्लाइट्स लेट

Delhi Red Alert: घनी धुंध के कारण रेलवे, सड़क और एयर रूट प्रभावित हैं। दिल्ली में घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट है। दिल्ली के आज सुबह 7 बजे 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी रही। जिसके चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर 110 फ्लाइट्स लेट हो गईं। वहीं कल 26 दिसंबर को कोहरे के कारण 11 फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट की गई थीं।

दिल्ली में धुंध का ऐसा आलम हुआ है कि बमुश्किल ही कुछ दिखाई पड़ रहा | स्कूल बंद… सब धुंध के चक्कर में फंस गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिन और यही हाल रहेगा.

इन राज्यों का भी हाल बेहाल:

Delhi Red Alert: यूपी और राजस्थान का भी कुछ ऐसा ही हाल है. विजिबिलिटी इतनी कम हो गई है कि सामने पांच मीटर दूर भी कुछ नहीं दिख रहा. सड़कों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोग घर के अंदर दुबके पड़े हैं. मध्य प्रदेश में सर्दी और बढ़ने वाली है. दो दिन का घना कोहरा तो झेलना ही पड़ेगा, ऊपर से नए साल में बारिश और ओले गिरने की उम्मीद है.

सर्दी-धुंध का सितम :

Delhi Red Alert: पंजाब और हरियाणा में भी सुबह का नजारा डरावना है. गाड़ियां हेडलाइट जलाकर चल रही हैं और लोग ठंड से थर-थर कांप रहे हैं.छत्तीसगढ़ में भी हवा बदल रही है, ठंड फिर से कहर बरपाने वाली है . जम्मू-कश्मीर में तो बर्फबारी हो रही है, श्रीनगर में भी धुंध के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तो कुल मिलाकर, पूरे उत्तर भारत में फिलहाल यही सर्दी-धुंध का सितम चल रहा है

You May Also Like

More From Author