पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में स्थित एक सफारी पार्क में ‘अकबर’ नाम के शेर को ‘सीता’ नामक शेरनी के साथ रखे जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। वन विभाग के इस कदम का विरोध करते हुए विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की बंगाल इकाई ने जलपाईगुड़ी में कलकत्ता हाई कोर्ट की सर्किट बेंच में याचिका दायर की है।
याचिका में कहा गया है कि ‘अकबर’ और ‘सीता’ नाम रखना हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, क्योंकि ‘अकबर’ एक मुगल सम्राट का नाम था और ‘सीता’ हिंदू धर्मग्रंथ रामायण में भगवान राम की पत्नी का नाम है। वीएचपी ने मांग की है कि शेरनी का नाम बदल दिया जाए।
याचिका का जिक्र 16 फरवरी को न्यायमूर्ति सौगत भट्टाचार्य की पीठ के समक्ष किया गया था और इसे 20 फरवरी को सुनवाई के लिए लिस्ट कर लिया गया है।
यह देखना होगा कि इस मामले में अदालत क्या फैसला सुनाती है।