Gorakhpur : आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हर कोई है। नगर आयुक्त सोगरवाल ने लिखित तौर पर नगर आयुक्त से कार्रवाई करने की मांग की है। जिला अस्पताल में रोज टीका लगवाने वालों की संख्या बढ़ रही है। नगर निगम के अभियान से आवारा कुत्तों को पकड़ा जाएगा। एंटी रेबीज टिकों की अस्पताल में कोई कमी नहीं है।
आवारा कुत्तों का आतंक से हर कोई परेशान है, जिला अस्पताल से लेकर मेडिकल कॉलेज में रोज इसके शिकार लोग टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में इनके आतंक से प्रशासनिक अधिकारी भी नहीं बच पा रहे। शनिवार की सुबह सेशन हाउस परिसर से सिविल लाइन एरिया में टहलने निकले जनपद एवं सत्र न्यायाधीश जयप्रकाश पर कुत्तों ने हमला कर दिया, एडीजे साहब तो किसी तरह कुत्तों के इस हमले में घायल होने से बच गए। लेकिन अक्सर ऐसा नहीं हो पाता। घटना के बाद अन्य न्यायाधीशों के परिवार में इस बात को लेकर दहशत व्याप्त है।
वही यदि पूरे शहर की बात करें तो हर दूसरे या तीसरे दिन कोई ना कोई इन कुत्तों के हमले का शिकार होकर अस्पताल पहुंचता है। उनमें से कुछ जिंदगी से लड़ते हुए मौत के मुंह में समा जाते है तो कुछ टीका लगता कर ठीक हो जाते हैं। जज द्वारा इसकी जानकारी नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल को पत्र लिखकर दी है है और जल्द से जल्द आवारा कुत्तों पर कार्रवाई करने की बात कही है। ताकि इनके आतंक से और कोई घायल ना हो सके।
वहीं जिला अस्पताल में रोज टीका लगवाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। नगर आयुक्त का कहना है कि बीच-बीच में अभियान चलाया जाता है। जल्द ही टीम बनाकर इन आवारा कुत्तों को पकड़ा जाएगा।