पेंशन के नाम पर 2-2 लाख की वसूली! विधवा महिलाओं ने लगाए शिक्षा विभाग के बाबुओं पर गंभीर आरोप

राजिम/गरियाबंद। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक में विधवा महिलाओं से पेंशन प्रकरण के नाम पर अवैध वसूली का गंभीर मामला सामने आया है। दो आदिवासी विधवा महिलाओं ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाबू खोरबाहरा राम ध्रुव और मजहर खान पर 2-2 लाख रुपए वसूलने का आरोप लगाया है।

पीड़ित महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक और जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत सौंपी, जिसके बाद प्रशासन ने जांच समिति गठित कर पीड़ितों के बयान दर्ज किए हैं।

मामले में पहली पीड़िता मृतक शिक्षक गेसराम कंवर की विधवा हैं, जो पिछले चार साल से पेंशन के लिए भटक रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि विभाग के बाबू ने पेंशन प्रकरण बनाने के नाम पर उनसे चेक के माध्यम से 2.80 लाख रुपए ले लिए।

वहीं दूसरी पीड़िता चेनसिंह दीवान की विधवा हैं, जिन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने बाबू को नगद 2 लाख रुपए दिए

You May Also Like

More From Author