रायगढ़ जिले के वन मंडल में दंतैल हाथी का आतंक छाया हुआ है। सोमवार रात ग्राम बंगुरसिया के धान खरीदी केंद्र में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया और मंडी में रखे धान को खा गया।
घटना रात करीब 9:30 बजे की है, जब एक दंतैल हाथी अचानक धान खरीदी केंद्र में घुस आया। वहां उसने पहले तो जमकर तोड़फोड़ की और फिर मंडी में रखे धान का सेवन किया। इस घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है।
मंडी के कर्मचारियों और स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद हाथी को वहां से खदेड़ा। इस दौरान लोगों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी के आतंक से राहत दिलाने की मांग की है।