वन्यजीव हमलों से दहशत में ग्रामीण: सियार ने 5 को घायल किया, 14 हाथियों ने मचाया उत्पात

कवर्धा/सरगुजा। छत्तीसगढ़ के दो जिलों से वन्यजीव हमलों की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। कवर्धा जिले के खड़ौदा खुर्द गांव में शुक्रवार को एक सियार ने जंगल में महुआ बीनने गए ग्रामीणों पर हमला कर दिया, जिसमें दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। वहीं सरगुजा के मैनपाट क्षेत्र में 14 हाथियों के झुंड ने ग्रामीण इलाके में उत्पात मचाया और एक घर को नुकसान पहुंचाया।

कवर्धा: सियार के हमले से 5 लोग घायल

खड़ौदा खुर्द गांव के ग्रामीण शुक्रवार सुबह महुआ बीनने जंगल गए थे। इसी दौरान अचानक एक सियार ने उन पर हमला कर दिया। हमले में दो महिलाएं समेत कुल पांच ग्रामीण घायल हो गए। सियार के हमले से जंगल में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण किसी तरह जान बचाकर गांव लौटे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।

सरगुजा: 14 हाथियों ने गांव में मचाया तांडव

सरगुजा जिले के मैनपाट वन परिक्षेत्र अंतर्गत उडुमकेला गांव में 14 हाथियों का झुंड पहुंच गया है। हाथियों ने एक ग्रामीण के घर को तोड़ दिया और घर में रखा अनाज खा गए। हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से अपील की कि वे हाथियों से दूर रहें और सतर्कता बरतें।

You May Also Like

More From Author