Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

शिव मंदिर में पूजा करने गई युवती पर चाकूबाजी, दो नकाबपोश हमलावर फरार

Korba

Korba

Korba : ऊर्जाधानी कोरबा के दीपका थाना क्षेत्र में स्थित बड़े शिव मंदिर गेवरा में एक युवती पर चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पूजा करने गई युवती पर दो नकाबपोश युवकों ने हमला किया। युवती ने साहस दिखाते हुए चीख-पुकार मचाई, जिसके बाद हमलावर भाग निकले।

युवती अपनी सहेली के साथ शिव मंदिर में पूजा करने गई थी। पूजा के बाद स्कूटी चालू करते समय अचानक दो नकाबपोश युवक पहुंचे और चाकू से हमला कर दिया। युवती ने खुद को बचाने की कोशिश करते हुए शोर मचाया, जिससे आरोपी भाग गए।

मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने घायल युवती को नेहरू शताब्दी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद युवती बेहोश हो गई थी।

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि चाकूबाजी की यह घटना गंभीर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की पहचान के लिए सुराग जुटाए जा रहे हैं।

Exit mobile version