Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

पिता का परिचित बनकर लगाया चूना, खाते से 45000 रुपये साफ

Cyber Crime

Cyber Crime

Cyber Crime : ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना ग्रैंड नियर अलकापुरी में रहने वाली अंशु द्विवेदी के साथ हुई।

पुलिस के अनुसार, अंशु द्विवेदी के पास एक ठग का फोन आया था। ठग ने खुद को अंशु के पिता का परिचित बताया और कहा कि पिता के कहने पर उसे अंशु के अकाउंट में ₹5000 भेजने थे, लेकिन गलती से उसने ₹50,000 भेज दिए हैं। उसने अंशु से ₹45,000 वापस करने का अनुरोध किया।

ठग ने अंशु को विश्वास दिलाने के लिए एक फेक मैसेज भी भेजा, जिसमें ₹50,000 ट्रांसफर होने की जानकारी दिखाई दे रही थी। अंशु ठग की बातों में आ गई और उसने ₹45,000 ठग के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।

बाद में, जब अंशु ने अपने पिता से बात की, तो उन्हें पता चला कि कोई पैसा नहीं भेजा गया था। ठग ने अंशु को धोखा दिया था।

अंशु ने क्राइम ब्रांच पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version