Bijapur। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए IED ब्लास्ट में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। विस्फोट में महिला का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे गंभीर चोटें आने के बाद उसने दम तोड़ दिया।
महुआ बीनने गई थी महिला, हुआ IED ब्लास्ट
बीजापुर के उसूर के सोढ़ी पारा निवासी सुशीला सोढ़ी शनिवार शाम महुआ बीनने के लिए बोत्तामरका पहाड़ी पर गई थी। इसी दौरान वह नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आ गई, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ और वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाया था IED
बीजापुर के भैरमगढ़ क्षेत्र के उसपरी गांव में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए IED लगाया था, लेकिन इसकी चपेट में स्थानीय महिला आ गई। विस्फोट में महिला का बायां पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
घायल महिला को तुरंत भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
नक्सलियों की कायराना हरकत पर आक्रोश
इस घटना से क्षेत्र में नक्सलियों के प्रति आक्रोश है। सुरक्षा बल लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में तलाशी अभियान चला रहे हैं ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।