Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

महिला पत्रकारों की चुनौतियां : प्रेस क्लब में महिला पत्रकारों ने साझा किए अनुभव

Raipur Press Club

Raipur Press Club

Raipur Press Club : स्व. मधुकर खेर स्मृति भवन, रायपुर प्रेस क्लब में ‘महिला पत्रकारों की चुनौतियां’ विषय पर परिचर्चा एवं महिला पत्रकार सम्मान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या साय रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार आशा शुक्ला ने की।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कौशल्या साय ने कहा कि चुनौतियों को स्वीकार करने से सारे रास्ते आसान हो जाते हैं। महिला पत्रकारों के अनुभव और चुनौतियों पर उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र को चुना है, उस क्षेत्र की चुनौतियां भी स्वीकार करना होगा और हमें अपने लिए आगे आकर काम करना होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं वरिष्ठ पत्रकार आशा शुक्ला ने कहा कि उन्होंने जब पत्रकारिता शुरू की थी, तब कोई भी महिला पत्रकार नहीं थी। सारे पुरुषों के बीच वे एक अकेली महिला थी, लेकिन उन्होंने बड़ी ही निडरता और साहस के साथ अपना काम करती रहीं। इस अवसर उन्होंने अपने पत्रकारिता और बस्तर में रहकर समाजसेवा के कार्यों के अनुभव को साझा किया।

कार्यक्रम में वक्ता के तौर पर प्रियंका कौशल, रेणु नंदी, सरिता दुबे, भावना झा एवं ममता लांजेवार ने अपनी बातें रखीं। सभी वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि एक महिला को अलग से महिला पत्रकार संबोधित किया जाता है, जबकि उन्हें सिर्फ उन्हें एक पत्रकार के तौर पर रेखांकित किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनौतियां वहां होती हैं, जहां हमें अपनी अलग पहचान के लिए संघर्ष करना पड़ता है। लेकिन मौजूदा दौर में महिला पत्रकार हर चुनौती को स्वीकार कर पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर योगदान दे रही हैं। इस अवसर पर प्रेस क्लब की ओर से पत्रकारों का सम्मान भी किया गया।

कार्यक्रम में रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर, महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडे, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई एवं संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी एवं अरविंद सोनवानी समेत बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

Exit mobile version