कोरबा। जिले के आदर्श ग्राम पंचायत तिलकेजा के कलमीभाठा मोहल्ले में अवैध कच्ची महुआ शराब के कारोबार के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस की मौजूदगी में महिलाओं ने मौके पर मौजूद दर्जनों जरीकेनों को इकट्ठा कर आग के हवाले कर दिया। महिलाओं का आक्रोश देखकर अवैध शराब बनाने वाले लोग मौके से भाग निकले।
अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं का मोर्चा
आदर्श ग्राम में अवैध शराब का कारोबार तेजी से बढ़ रहा था। घर-परिवार की बिगड़ती स्थिति से परेशान होकर गांव की महिलाओं ने खुद मोर्चा संभाला। उन्होंने पहले उरगा पुलिस को सूचना दी और फिर अवैध शराब निर्माण स्थल पर धावा बोल दिया। मौके पर मिले शराब बनाने के उपकरणों और जरीकेनों को नष्ट कर दिया।
महिलाओं की चेतावनी और नाराजगी
गांव की महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अवैध शराब का कारोबार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शराब की वजह से बच्चे और बड़े सभी नशे के आदी हो रहे हैं, जिससे परिवारों में विवाद और तनाव बढ़ रहा है। महिलाओं ने आबकारी विभाग की उदासीनता पर भी सवाल उठाए और कार्रवाई की मांग की।
विधायक को सौंपा ज्ञापन
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले महिलाओं ने विधायक फूल सिंह राठिया को अवैध शराब के संबंध में ज्ञापन सौंपकर इस समस्या के समाधान की मांग की थी। महिलाओं का कहना है कि अगर जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे और कड़े कदम उठाने को मजबूर होंगी।