Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

नवा रायपुर में 400 एकड़ में बनेगी विश्वस्तरीय ‘मेडिसिटी’, 5 हजार बिस्तरों की होगी क्षमता

रायपुर। नवा रायपुर अटल नगर में जल्द ही विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त एक विशाल ‘मेडिसिटी’ का विकास किया जाएगा। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण ने इसके लिए सेक्टर-37 में 400 एकड़ भूमि चिन्हित कर दी है। इस परियोजना में लगभग 5,000 बिस्तरों की क्षमता वाले मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल और अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं निजी निवेश और वाणिज्यिक मॉडल के माध्यम से स्थापित की जाएंगी। कई बड़े अस्पताल समूह और मेडिकल संस्थान इस परियोजना में निवेश के प्रति रुचि दिखा चुके हैं।

अधिकारियों के अनुसार, मेडिसिटी में अस्पतालों के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज, छात्रावास, डायग्नोस्टिक सेंटर, रिसर्च सेंटर, धर्मशाला और होटल भी एकीकृत विकास मॉडल के तहत बनाए जाएंगे। यह परिसर न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पड़ोसी राज्यों को भी उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार इस मेडिसिटी को मेडिकल टूरिज्म सेंटर के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है। इसके लिए रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।

राज्य में पांच और मेडिसिटी की योजना
राज्य सरकार ने नवा रायपुर की तरह प्रदेश के सभी पांचों संभागों में एक-एक मेडिसिटी स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। यह पहल ‘नवा अंजार 2047 विजन डॉक्यूमेंट’ का हिस्सा है, जिसमें हेल्थ और न्यूट्रिशन सेक्टर को विशेष प्राथमिकता दी गई है। इसका उद्देश्य उच्च गुणवत्ता वाली टर्शरी केयर सुविधाएं उपलब्ध कराना, प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी तैयार करना और मेडिकल टूरिज्म को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाना है।

अधिकारियों का मानना है कि एयरपोर्ट के पास मेडिसिटी के निर्माण से छत्तीसगढ़ मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में वैश्विक मानचित्र पर नई पहचान हासिल करेगा। भविष्य में इस महत्वाकांक्षी परियोजना को केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं से जोड़ने का भी प्रस्ताव है।

Exit mobile version