Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

WPL 2025 Auction: ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट का हुआ ऐलान

बेंगलुरु। विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 की खिलाड़ियों की नीलामी 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी। इस मेगा ऑक्शन में 19 स्थानों को भरने के लिए कुल 120 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इनमें 91 भारतीय, 29 विदेशी और एसोसिएट देशों की तीन खिलाड़ी शामिल हैं। नीलामी दोपहर 3 बजे शुरू होगी।

120 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी

इस बार नीलामी में कुल 82 अनकैप्ड भारतीय और 8 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है। टॉप बेस प्राइस वाले सेट (50 लाख रुपये) में डिआंड्रा डॉटिन, हीथर नाइट और लिजेल ली शामिल हैं। वहीं, 30 लाख रुपये के रिजर्व प्राइस में भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा, पूनम यादव, और ऑस्ट्रेलिया की किम गर्थ जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

सबसे बड़ा पर्स गुजरात जायंट्स के पास

नीलामी में टीमों को अपने 15 करोड़ रुपये के बजट से स्क्वाड तैयार करना है, जो पिछले ऑक्शन के 13.5 करोड़ रुपये से अधिक है।

टीमों के खाली स्लॉट

अब तक का प्रदर्शन

WPL के पहले दो सीजन में मुंबई इंडियंस और RCB ने खिताब जीते। अब तीसरा सीजन 2025 में खेला जाएगा, जिसके लिए यह ऑक्शन बेहद अहम है।

देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

Exit mobile version