India & World Today | Latest | Breaking News –

नियमों की धज्जियां उड़ा रहे नेता! गलत नंबर प्लेट और ब्लैक फिल्म लगी कार

Balaghat

Balaghat : मध्य प्रदेश में यातायात नियमों को लेकर कई जागरूक अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन बालाघाट जिले में नेता ही यातायात नियमों की धज्जियां उड़ रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व सांसद विश्वेश्वर भगत गाड़ी में गलत नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे हैं। इसके अलावा शीशे पर ब्लैक फिल्म भी लगी हुई है।

पूर्व सांसद विश्वेश्वर भगत को किसी कार्य से कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, जहां मीडिया ने उनके कार को लेकर सवाल उठाया। कार का सही नंबर MP-09-CM-0400 है, लेकिन उनकी कार में जो नंबर प्लेट लगी है उसमें MP-09-CM-400 लिखा है। आरटीओ के नियम के अनुसार तीन अंक का नंबर प्लेट नहीं होता।

इसके अलावा शीशे में ब्लैक फिल्म भी लगी हुई है। इस संबंध में पूर्व सांसद से सवाल किया गया तो उन्होंने खुद स्वीकार करते हुए कहा कि नंबर प्लेट से एक अंक गायब हो चुका है और उनका ध्यान नहीं गया।

यह बात समझ में आती है कि एक नंबर प्लेट से शून्य गायब हो सकता है, लेकिन दोनों नंबर प्लेट से गायब होना आश्चर्य की बात है। स्पष्ट है कि कार को VIP दिखाने के लिए दोनों नंबर प्लेट से एक अंक हटा दिया गया है।

अब सवाल खड़ा होता है कि पुलिस इस पर कार्रवाई करती है या नहीं या फिर पूर्व सांसद इस तरह यातायात नियमों का उल्लंघन करते रहेंगे।

Exit mobile version