सुपेला रेलवे क्रॉसिंग पर वाई शेप अंडरपास, 1 मई से शुरू होगी आवाजाही

भिलाई शहर को रेल पटरी के दोनों ओर जोड़ने वाला सुपेला रेलवे अंडरपास का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। 16 अगस्त 2022 को रेलवे क्रॉसिंग बंद कर अंडरब्रिज का निर्माण शुरू किया गया था। शुरुआत में अंडरपास के स्वरूप को लेकर विरोध के चलते काम की गति प्रभावित हुई थी।

लेकिन अब इसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। टाउनशिप और घड़ी चौक की ओर एप्रोच रोड का काम पूरा करने के बाद भीतरी दीवारों पर कलाकृतियां उकेरकर आकर्षक रूप दिया गया है। वहीं रेल पटरी के दोनों ओर बनी एप्रोच रोड के ऊपर शेड निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

शुक्रवार को यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर ने रेलवे अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन अंडरपास का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि 1 मई से संभवत: आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।

यह अंडरपास वन वे होगा। लोगों को गलत दिशा में आवाजाही से रोकने के लिए ट्रेफिक पुलिस द्वारा सूचना फलक लगाया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए ट्रेफिक पुलिस की तैनाती रहेगी।

You May Also Like

More From Author