छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के करतला के बैगामार गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां करैत सांप के काटने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के परिवार और गांववालों ने सांप को पकड़कर युवक की चिता में जिंदा जलाकर मौत दी। यह घटना सांप के काटने से जुड़ी गंभीरता और ग्रामीणों के गुस्से को दर्शाती है।
युवक की मौत का घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार, बैगामार गांव निवासी मनसा राम राठिया का परिवार खेती-किसानी करके अपनी आजीविका चलाता है। परिवार में मनसा राम, उनकी पत्नी और दो बेटे शामिल हैं। शनिवार की रात को परिवार ने खाना खाया और सभी अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। मनसा राम का 22 वर्षीय बेटा डिगेश्वर राठिया मच्छरदानी लगा कर अपने खाट पर सो रहा था। रात के वक्त, खतरनाक करैत सांप मच्छरदानी के अंदर घुस गया और सोते हुए डिगेश्वर के पैर पर डस लिया।
डिगेश्वर को शुरुआत में ऐसा लगा कि उसे किसी छोटे कीड़े ने काटा है, लेकिन जब उसने मच्छरदानी में देखा, तो वहां जहरीला करैत सांप लिपटा हुआ पाया। उसने तुरंत अपने परिवार को इसकी सूचना दी। परिजन उसे तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई।
परिवार और गांव में शोक का माहौल
डिगेश्वर के पिता मनसा राम ने बताया कि उनका बेटा परिवार का सबसे बड़ा बेटा था, जो पढ़ाई के साथ-साथ खेती में भी हाथ बंटाता था। बेटे की इस अचानक मौत से परिवार सदमे में है। पूरे गांव में शोक का माहौल है, क्योंकि डिगेश्वर एक मेहनती और अच्छा स्वभाव रखने वाला युवा था।
जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर लिया गया है और घटना के सर्पदंश से जुड़ा मामला होने की पुष्टि की गई है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
ग्रामीणों ने सांप को भी दिया दर्दनाक अंत
डिगेश्वर की मौत के बाद ग्रामीणों ने उस करैत सांप को पकड़ा, जिसने उसे काटा था। सांप को पकड़ने के बाद उसे एक टोकरी में बंद कर दिया गया था। जब डिगेश्वर के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और घर लाया गया, तब ग्रामीणों ने सांप के साथ एक अनोखी और क्रूर न्याय की घटना को अंजाम दिया।
डिगेश्वर के अंतिम संस्कार के दौरान, ग्रामीणों ने उस सांप को रस्सी से बांधा और डंडे के सहारे उसे मुक्तिधाम तक ले गए। इसके बाद सांप को मृतक की जलती हुई चिता में डाल दिया गया और उसे भी जिंदा जलाकर मार डाला गया।
करैत: भारत के सबसे खतरनाक सांपों में शामिल
भारत में करैत सांप को सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है। यह सांप इतना खतरनाक होता है कि इसके काटने के कुछ ही घंटों में व्यक्ति की मौत हो जाती है। करैत सांप को साइलेंट किलर भी कहा जाता है क्योंकि इसका डंक लगने पर व्यक्ति को ज्यादा दर्द महसूस नहीं होता। इसके जहर से प्रभावित व्यक्ति को अक्सर पता ही नहीं चलता कि उसे सांप ने काटा है, और जब तक इसका एहसास होता है, तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी होती है।
विशेषज्ञों का कहना है कि करैत का जहर कोबरा के जहर से पांच गुना ज्यादा जहरीला होता है, और इसका जहर व्यक्ति के तंत्रिका तंत्र (नर्वस सिस्टम) को प्रभावित करता है, जिससे श्वास लेने में दिक्कत होती है और अंततः मौत हो जाती है।