सुशासन तिहार में अनोखी फरियाद: युवक ने शासन से मांगी दुल्हन, कहा- विधवा या अनाथ भी चलेगी

गरियाबंद जिले में आयोजित सुशासन तिहार के दौरान एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला। आमतौर पर जहां लोग प्रशासन से मूलभूत सुविधाएं या योजनाओं का लाभ मांगते हैं, वहीं कुछ युवाओं ने दुल्हन की मांग कर सबको चौंका दिया।

राजिम नगर पंचायत के ब्रह्मचर्य वार्ड निवासी 36 वर्षीय चंदन साहनी ने बाकायदा आवेदन देकर शासन से जीवन संगिनी की मांग की। उसने अपने आवेदन में लिखा कि वह अकेलेपन से परेशान है और शादी की कई कोशिशों के बाद भी सफलता नहीं मिली, इसलिए अब सरकार से उम्मीद है। चंदन ने साफ कहा कि यदि विधवा, तलाकशुदा या अनाथ गरीब लड़की हो, तो वह उसे जीवन साथी बनाने को तैयार है, बिना किसी शर्त के।

ऐसी ही एक फरियाद फिंगेश्वर ब्लॉक के चैत्रा पंचायत के एक युवक ने भी की है।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडेय ने बताया कि अब तक ऐसे 8 आवेदन मिले हैं। कुछ युवाओं ने शादी के लिए आर्थिक सहायता की भी मांग की है। विभाग ने सभी आवेदनों का संज्ञान लेते हुए युवाओं को उचित समय पर योजनाओं से जोड़कर सहायता देने का आश्वासन दिया है। दुल्हन की मांग करने वालों को फिलहाल इंतजार करने की सलाह दी गई है।

You May Also Like

More From Author