Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बीजापुर में नक्सली आईईडी ब्लास्ट: युवक गंभीर रूप से घायल

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जोरदार धमाके में युवक के दोनों हाथ बुरी तरह जख्मी हो गए।

घटना का विवरण

घटना मंगलवार को बीजापुर के गुंजेपर्ती गांव के पास हुई। जानकारी के अनुसार, प्रमोद ककेम (24 वर्ष), निवासी ईलमीड़ी, अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था। वह नहाने के लिए पास के नाले की ओर गया, तभी नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए प्रेशर आईईडी पर उसका पैर पड़ गया और जोरदार धमाका हो गया।

युवक की हालत गंभीर

विस्फोट में प्रमोद के दोनों हाथों की हथेली गंभीर रूप से जख्मी हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सीएचसी उसूर रेफर किया गया, जहां फिलहाल उसका इलाज जारी है।

Exit mobile version