फर्नीचर

हर इंसान एक सुंदर घर का सपना देखता है, और उसके इस सपने में घर के फर्नीचर… बहुत बड़ी भूमिका अदा करते है। आपका घर बड़ा हो या छोटा, यदि आपने फर्नीचर का चयन बहुत सोच-समझ कर किया है, तो निश्चित तौर पर आपके घर पर आने वाले मेहमान आपके घर की तारीफ जरूर करेंगें।

एक घर बनाऊंगा मै…तेरे घर के सामने…
दुनिया बसाऊंगा मैं…तेरे घर के सामने….

जब आपने अपना घर खरीद ही लिया है, तो अपने होम को स्वीट होम बनाने की भी तैयारी शुरू कर दीजिए। कई बार ऐसा ता कि हम घर के फर्नीचर्स को उतना महत्व नहीं देते, घर तो नया और बड़ा होता है, लेकिन फर्नीचर का पैटर्न वहीं पुराना हो जाता है। जिसकी वजह से आपका घर आउटडेटेड लगने लगता है। फर्नीचर्स यदि सोच-समझकर खरीदें जाए, तो घर को नया लुक मिलता है। और हर आने-जाने वाले के लिए आपका घर प्रशंसा का विषय बन जाता है।

फर्नीचर्स खरीदने के पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे

  • फर्नीचर्स के लिए आपका बजट कितना होगा।
  • आप किस तरह का फर्नीचर खरीदना चाहते है।
  • फर्नीचर्स की बनावट कैसी हो।
  • फर्नीचर्स का साइज कैसा होगा।
  • कमरों का आकार कैसा है।
  • अगर आप इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे, तो निश्चित तौर पर आपके घर का फर्नीचर
  • आपके सपनों के घर को एक नया स्टाइल देगा। जिससे आपका घर आपकी सोसयटी में अलग
  • पहचान बनाएगा और आपकी स्टाइल की हर तरफ तारीफ होगी।
  • फर्नीचर की बनावट
  • लकड़ी के फर्नीचर खरीदें
  • लकड़ी के फर्नीचर कई सालों तक उपयोग में लाए जा सकते है।

अपना बजट बनायें (हेडर)

  • सबसे पहले बजट बनाएं
  • एक ही फर्नीचर पर ज्यादा पैसा खर्च न करें
  • डिजाइन और फैशन का ध्यान रखें
  • डिजाइन के चयन में सावधानी बरतें
  • आधुनिक और भव्य हो

इंटीरियर और थीम
फर्नीचर के चयन में थीम का ध्यान रखें ब्रांडेड फर्नीचर की ही खरीदारी करें।

खबर मितान https://khabarmitan.com

खबर मितान छत्तीसगढ़ का एकमात्र डिजिटल अर्बन और रूरल मीडिया नेटवर्क है। जिसमें आपको आपके आसपास की खबर हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा में मिल पाएगी। इसकी पत्रकारिता उन मुद्दों पर है जो राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया की चर्चा और ध्यान से बहुत दूर हैं। खबर मितान पर हम आपको ऐसी तथ्यों और बातों से भी रूबरू कराएंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours