कैंसर पीड़ित महिला से भूत-प्रेत का डर दिखाकर तीन लाख की ठगी, पुलिस जांच में जुटी

पंडरी थाना क्षेत्र में दो महिलाओं ने पूजा-पाठ के नाम पर कैंसर पीड़ित को ठगा, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई।

रायपुर: रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में कैंसर पीड़ित महिला से दो जालसाज महिलाओं ने भूत-प्रेत का भय दिखाकर तीन लाख रुपये से अधिक ठग लिए। पीड़िता एस त्रिपाठी, जो कैंसर से पीड़ित हैं, ने शिकायत में बताया कि कुछ माह पहले उनकी दोस्ती पूजा नामक महिला से हुई, जो उनके घर आने-जाने लगी और खुद को हीलर बताकर परेशानियों को दूर करने का दावा करने लगी। पूजा ने त्रिपाठी को पूजा-पाठ का झांसा देकर पहले 21,000 रुपये लिए, और बाद में भूत-प्रेत का साया हटाने के नाम पर 51,000 रुपये भी ले लिए।

पूजा ने यह भी कहा कि त्रिपाठी के घर में पितृ दोष है, जिसके निवारण के लिए उसे दो तोले का सोने का सिक्का चाहिए। त्रिपाठी ने उस पर विश्वास कर सोने का सिक्का पूजा को दे दिया। इसके बाद पूजा और एक अन्य महिला सिक्का लेकर चली गईं, लेकिन पीड़िता की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ, जिससे उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

त्रिपाठी ने पूरी घटना की शिकायत पंडरी थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ठग महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है और इस प्रकार की ठगी के मामलों से निपटने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की भी योजना बनाई है।

You May Also Like

More From Author