अबूझमाड़ में ‘माड़ बचाव अभियान’ की बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार-बारूद बरामद

नारायणपुर। अबूझमाड़ के घने जंगलों और पहाड़ों में चल रहे संयुक्त नक्सल विरोधी “माड़ बचाव अभियान” के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। नारायणपुर पुलिस, DRG, STF और ITBP की संयुक्त टीम ने माओवादियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में LMG, AK-47, इंसास, SLR, स्टेन गन समेत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त की है।

मुठभेड़ और बरामदगी

यह मुठभेड़ थाना कोहकामेटा क्षेत्र में हुई। माओवादी जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग करते रहे, लेकिन सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली घने जंगल और नदी-नालों का सहारा लेकर भाग निकले। इसके बाद की गई सर्चिंग में 300 से अधिक सामान बरामद हुए।

बरामद हथियार और सामग्री:

  • 7.62 mm LMG, AK-47 (त्रिची), इंसास, SLR, स्टेन गन, पिस्टल, देशी कट्टा, .303 रायफल, भरमार बंदूक
  • 8 बीजीएल लॉन्चर और 100 से अधिक बीजीएल सेल
  • देशी हैंड ग्रेनेड, इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज, कार्डेक्स वायर
  • गार्मिन GPS, नक्सल साहित्य व अन्य सामान

5 दिन चला अभियान

खराब मौसम और उफान पर नदियों के बावजूद यह अभियान लगातार 5 दिनों तक चला। इसमें नारायणपुर DRG, STF और ITBP (38वीं, 41वीं और 45वीं वाहिनी) की संयुक्त टुकड़ी शामिल रही।

अधिकारियों के बयान

  • एसपी नारायणपुर रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) ने कहा – “हमारा उद्देश्य अबूझमाड़ के निवासियों को नक्सल विचारधारा से बचाकर विकास और शांति की मुख्यधारा से जोड़ना है। नक्सली हथियार छोड़ आत्मसमर्पण नीति अपनाएं।”
  • आईजी बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. (भा.पु.से.) ने कहा – “साल 2025 में माओवादी संगठन को भारी नुकसान हुआ है। अब हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण ही उनके लिए एकमात्र विकल्प है।”

You May Also Like

More From Author