रायपुर: जिला प्रशासन, नगर निगम और रायपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को खमतराई और उरला क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे वाहन कटिंग यार्ड और कबाड़ियों पर कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने भारी मात्रा में चोरी का लोहा, स्कैप, रॉड, पाइप और वाहनों के कबाड़ जब्त किए। साथ ही, आधा दर्जन से अधिक अवैध यार्ड को सील कर दिया गया। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 7 लाख 65 हजार रुपये आंकी गई है।
कार्रवाई के पीछे अवैध वाहन कटिंग और चोरी के लोहे की बिक्री में वृद्धि को बताया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और एएसपी शहर लखन पटले और अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी देवेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
छापेमारी के दौरान:
- यार्ड संचालकों और कबाड़ियों के दस्तावेजों की जांच की गई।
- उनके पास रखे पुराने वाहन, अवैध लोहा, स्कैप, रॉड, पाइप और वाहनों का कबाड़ जब्त कर लिया गया।
- खमतराई क्षेत्र के यार्ड संचालक अजीमुद्दीन कुरैशी और उरला क्षेत्र के यार्ड संचालक रमन शाह सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।