रायपुर। सरकारी स्कूलों में शराब पीकर आने वाले शिक्षकों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने साफ कर दिया है कि ऐसे शिक्षकों को बर्खास्त किया जाएगा और जांच में दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ FIR भी दर्ज होगी।
मंत्री ने कहा कि अब तक कई मामलों में सिर्फ नशे की हालत में असामाजिक कृत्य करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होती थी, लेकिन अब सिर्फ शराब पीकर स्कूल आने पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को जल्द ही दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
मंत्री ने गिनाए उदाहरण
- बिलासपुर (मस्तुरी) : शिक्षक एलबी संतोष कुमार केंवट को कक्षा में शराब पीने और हुड़दंग मचाने पर बर्खास्त किया गया।
- सरगुजा (लखनपुर) : शिक्षक शैलेंद्र सिंह पोर्ते नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे, ग्रामीणों की शिकायत पर पकड़े गए।
- राजनांदगांव (चिपरा) : हेडमास्टर सरजूराम ठाकुर कोल्ड ड्रिंक की बोतल में शराब लाकर स्कूल में पीते थे, दोबारा निलंबित हुए।
- कोरबा (करतला ब्लॉक) : हेडमास्टर चंद्रपाल पैकरा नशे में स्कूल आकर दिनभर सोते रहते थे, शिकायत पर कार्रवाई हुई।
- जशपुर (बगीचा) : प्राचार्य सुधीर कुमार बरला को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
- राजनांदगांव (मोहबा) : प्रधान पाठक नेतराम वर्मा छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में सस्पेंड होकर जेल भेजे गए।
मंत्री की सख्त चेतावनी
गजेंद्र यादव ने कहा कि “अब ऐसे मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी।” शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों पर सीधे बर्खास्तगी और FIR की कार्रवाई होगी, ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहे और शिक्षा का माहौल बिगड़े नहीं।