बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मंगलवार को हड़कंप मच गया। हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर धमकी भरा ईमेल मिलने के तुरंत बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं। धमकी के मद्देनज़र हाईकोर्ट परिसर को एहतियातन खाली कराया गया और पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, हालांकि जांच में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
जानकारी के अनुसार, हाईकोर्ट में समर वेकेशन के बाद सोमवार से कामकाज फिर से शुरू हुआ था। मंगलवार को कोर्ट में न्यायाधीशों के साथ-साथ वकील और पक्षकार भी मौजूद थे। इसी दौरान एक ईमेल आईडी ‘abdia@outlook.com‘ से हाईकोर्ट की वेबसाइट पर एक धमकी भरा मेल भेजा गया, जिसमें कोर्ट परिसर में अमोनियम सल्फर आधारित आईईडी लगाने और इसे उड़ाने की बात कही गई थी।
ईमेल में अजमल कसाब को फांसी देने और कुछ लोगों की हिरासत जैसे संवेदनशील मुद्दों का भी जिक्र किया गया और इस कृत्य को “पवित्र मिशन” बताया गया।
जैसे ही प्रोटोकॉल अफसर को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इसके बाद स्निफर डॉग्स और बम डिटेक्शन उपकरणों से लैस सुरक्षा टीमों ने हाईकोर्ट परिसर की गहन जांच शुरू की। SSP रजनेश सिंह ने बताया कि ईमेल मिलने के बाद से ही पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है और अब तक की जांच में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है।
उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए FIR दर्ज कर ली गई है और साइबर सेल को भी ईमेल की जांच में लगाया गया है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि यह मेल कहां से और किसके द्वारा भेजा गया।