मौसम विभाग का अलर्ट: बीजापुर, दंतेवाड़ा और बस्तर संभाग में भारी बारिश का खतरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान सभी संभागों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई। सबसे अधिक वर्षा बीजापुर जिले में 56 मिमी दर्ज की गई, जबकि सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह हल्की बारिश हुई।

बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम, दक्षिण छत्तीसगढ़ पर असर

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। खासकर बस्तर संभाग और इसके आसपास के जिले प्रभावित हो सकते हैं।

कहां-कहां हुई बारिश

  • 6 सेमी : बीजापुर
  • 5 सेमी : दंतेवाड़ा, बड़े बचेली, गीदम
  • 4 सेमी : भोपालपटनम, बास्तानार, अंबागढ़ चौकी
  • 3 सेमी : गंगालूर, पाली
  • 2 सेमी : बड़ेराजपुर, पखांजूर, रतनपुर, बारसूर, दरभा, दोरनापाल, पटना, अजगरबहार, कुमरदा, भैरमगढ़
    इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई।

अलर्ट की स्थिति

  • ऑरेंज अलर्ट : बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर।
    • यहां मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 30–40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश की संभावना है।
  • यलो अलर्ट : सुकमा, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली सहित अन्य जिले।
    • इन जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

रायपुर का आज का मौसम

राजधानी रायपुर में दिनभर आसमान में बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

You May Also Like

More From Author