Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Indian Railway : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 13 ट्रेनें होंगी रद्द, चेक कर लें लिस्ट

Indian Railway : रेलवे यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. एक के बाद ट्रेन रद्द हो रही है. जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत गुदमा-आमगांव सेक्शन में तीसरी लाइन की गर्डर लॉन्चिंग और अप और डाउन लाइन पर डी-लॉन्चिंग का काम 24, 25 फरवरी, 6 एवं 07 मार्च, 2024 को किया जाएगा। इस काम के कारण, 13 ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी।

ट्रेनों की सूची जो रद्द रहेंगी:

24 फरवरी 2024 और 6 मार्च 2024 को:

25 फरवरी 2024 और 7 मार्च 2024 को:

24 फरवरी 2024:

25 फरवरी 2024:

6 मार्च 2024:

7 मार्च 2024:

यात्रा करने से पहले, कृपया रेलवे (Indian Railway) की वेबसाइट https://www.indianrail.gov.in/enquiry/StaticPages/StaticEnquiry.jsp?StaticPage=index.html

या एनटीईएस ऐप पर जाकर अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच कर लें।

Exit mobile version