Indian Railway : रेलवे यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. एक के बाद ट्रेन रद्द हो रही है. जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत गुदमा-आमगांव सेक्शन में तीसरी लाइन की गर्डर लॉन्चिंग और अप और डाउन लाइन पर डी-लॉन्चिंग का काम 24, 25 फरवरी, 6 एवं 07 मार्च, 2024 को किया जाएगा। इस काम के कारण, 13 ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी।
ट्रेनों की सूची जो रद्द रहेंगी:
24 फरवरी 2024 और 6 मार्च 2024 को:
- 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
- 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल
- 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल
- 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
25 फरवरी 2024 और 7 मार्च 2024 को:
- 08201 गोंदिया-बिलासपुर मेमू पैसेंजर
- 08202 बिलासपुर-गोंदिया मेमू पैसेंजर
- 08203 गोंदिया-अंबिकापुर मेमू पैसेंजर
- 08204 अंबिकापुर-गोंदिया मेमू पैसेंजर
24 फरवरी 2024:
- 12810 विशाखापट्टनम-जम्मू तवी एक्सप्रेस
25 फरवरी 2024:
- 12809 जम्मू तवी-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस
6 मार्च 2024:
- 12851 हावड़ा-जबलपुर एक्सप्रेस
7 मार्च 2024:
- 12852 जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस
यात्रा करने से पहले, कृपया रेलवे (Indian Railway) की वेबसाइट https://www.indianrail.gov.in/enquiry/StaticPages/StaticEnquiry.jsp?StaticPage=index.html
या एनटीईएस ऐप पर जाकर अपनी ट्रेन की स्थिति की जांच कर लें।