राजीव भवन के बाहर धक्का-मुक्की, सांसद नेताम ने जताई नाराजगी

रायपुर। कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे सुरक्षा कर्मियों पर नाराजगी जाहिर करती दिख रही हैं। यह घटना 7 जुलाई को रायपुर में आयोजित किसान-जवान-संविधान जनसभा के बाद की बताई जा रही है। इस सभा की अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की थी।

सूत्रों के मुताबिक, सभा समाप्त होने के बाद नेता गण साइंस कॉलेज मैदान से राजीव भवन, शंकर नगर पहुंचे। इसी दौरान अफरा-तफरी मच गई और कथित तौर पर धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। जब फूलोदेवी नेताम राजीव भवन से बाहर निकल रही थीं, तभी पीछे से किसी ने धक्का दे दिया। इससे नाराज नेताम ने मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को कड़ी फटकार लगाई।

You May Also Like

More From Author