छतरपुर जिले के खजुराहो से गंज मार्ग पर बागेश्वर धाम को जाने वाले तिराहे के पास एक नाग बीच सडक पर फन फैलाकर बैठ गया। मुख्य मार्ग पर फुफकारते हुए नाग को देख राहगीर ठिठक गए, और सडक के दोनों ओर खडे लोग नाग को देखते रहे।
बताया जा रहा है कि किसी वाहन की चपेट में आकर नाग चोटिल हो गया था, और गुस्से में आकर फन फैलाकर बीच सडक में ही बैठ गया। काफी देर तक काला नाग बीच सडक पर बैठा रहा, और आवागमन अवरुद्ध रहा। इसके बाद नाग खुद मुख्य सडक से दूसरी ओर चला गया।
घटना का वीडियो राहगीरों के द्वारा बना लिया गया जो अब जमकर वायरल हो रहा है।